इन्टरनेट की दुनिया-------
आज के आधुनिक समय में इंटरनेट मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञान वर्धक बना दिया है। हम इंटरनेट और टेकनटेक्नो की वजह से ही देश और दुनिया से एक दुसरे से इतना दूर होते भी जुड़ पा रहे हैं। । आज हम इसका प्रयोग शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, हर जगह कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन, अमेरिका, ब्राजील, भारत देश में लोग ज्यादा इंटरनेट यूज करते।।
हम सभी बिना इन्टरनेट के एक दिन-एक पल भी रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते, हम इस पर या कहे तो ये हम पर इतना हावी हो गया है कि इसके बिना हम कुछ कर नहीं पाते, और अब इस समय पर तो सोच भी नहीं पाते,, हर छोटी-बड़ी काम पड़े तो हम इसे ही याद करते। आज के इस वक्त में हम अपना दिमाग लगाना लगभग छोर ही चुके हैं। अब तो हमें अपने आप पर भी विश्वास नहीं होता , हमे ये लगता शायद मुझसे गलती हो सकती पर इससे नहीं, हमअपना विश्वास खो दिया है, अपना दिमाग लगाना छोड़ दिया हम बस इस पर आश्रित हो गये है. इससे हमारी सोचने समझने की शक्ति कम होती जा रही और हम एक काल्पनिक दुनिया की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। हमे किसी से कोई मतलब नहीं रहता क्योंकि हमे इसके अलावा कुछ दिखाई नहीं देता।।
इंटरनेट के फायदे ---
शिक्षा के क्षेत्र में---ऊपयोग
व्यापार के क्षेत्र में
मनोरंजन के क्षेत्र में
सोसल मीडिया से जुड़े रहने में
इंटरनेटमाल के नुक़सान --
समय की बरबादी
इंटरनेट की लत और सवस्वा पर प्रभाव _
इंटरनेट के इस्तेमाल से हम अपनों से एक तरफ पास आ रहे तो दुसरे तरफ़ बहुत चले जा रहे हैं,
ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, इससे हमारे दिमाग पर बहुत असर पड़ता, यहां तक कि इंसान चिरचिरा हो जाता। वो बाहरी दुनिया से दुर हो जाता । ये लोग इंटरनेट के बिना ना खाते ना पीते, इसके कई प्रभाव सीधे स्वास्थ्य पर परता- जैसे मानसिक तनाव, पैरों हाथों में दर्द, चिरचिरापन , और सबसे ज्यादा आंखो में दर्द और सुखापन ।।।।।
निष्कर्ष ------
इसके माध्यम से हम ये बताना चाह रहे हैं कि हर चीज का उपयोग एक सीमा तक ही करना चाहिए, इसका प्रयोग सही तरीके से आपनअजरूरी कामों में ही करे। इसके गलत उपयोग स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है....।।।।।।।
Comments
Post a Comment