पिता_पुत्र_____ एक बार एक पिता अपने #पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र। इतना साफ़ #कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था। #प्रिये पिता जी, मैं घर #छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं *दिव्या* (वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था ! लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे। आपको और मम्मी को.. *दिव्या* पसंद नहीं, क्यूंकि.. *वो शराब पीती है।* लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी *जमानत* करनी थी वो कल रात कुछ दोस्तों के साथ.. *चरस* पीती पकड़ी गयी थी और.. सबसे पहले उसने मुझे ही फ़ोन किया। क्या ये.. प्यार नहीं? उसको *सास ससुर* पसंद नहीं ! वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है , इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है ~ *हम अलग रहे।* रही बात मेरी नौकरी की , तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने.. कर लिया है...