इन्टरनेट की दुनिया------- आज के आधुनिक समय में इंटरनेट मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञान वर्धक बना दिया है। हम इंटरनेट और टेकनटेक्नो की वजह से ही देश और दुनिया से एक दुसरे से इतना दूर होते भी जुड़ पा रहे हैं। । आज हम इसका प्रयोग शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, हर जगह कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन, अमेरिका, ब्राजील, भारत देश में लोग ज्यादा इंटरनेट यूज करते।। हम सभी बिना इन्टरनेट के एक दिन-एक पल भी रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते, हम इस पर या कहे तो ये हम पर इतना हावी हो गया है कि इसके बिना हम कुछ कर नहीं पाते, और अब इस समय पर तो सोच भी नहीं पाते,, हर छोटी-बड़ी काम पड़े तो हम इसे ही याद करते। आज के इस वक्त में हम अपना दिमाग लगाना लगभग छोर ही चुके हैं। अब तो हमें अपने आप पर भी विश्वास नहीं होता , हमे ये लगता शायद मुझसे गलती हो सकती पर इससे नहीं, हमअपना विश्वास खो दिया है, अपना दिमाग लगाना छोड़ दिया हम बस इस पर आश्रित हो गये है. इससे हमारी सोचने समझने की शक्ति कम होती जा रही और हम एक काल्पनिक दुनिया की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। हमे किसी से कोई म...
medical college in Karnataka government private medical college in Karnataka
ReplyDeletegovernment medical college in India
medical college in Bihar
aiims in India AIIMS ALL AIIMS