#air_strike____
14 फरवरी को पुलवामा में हुएं आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, उस दिन से पुरे देश में एक अलग ही गुस्सा था ,सारे लोग बदला की मांग कर रहे थे, और आज हमारे वायु सेना ने ये बदला ले ही लिया, और Pok में सिथत आतंकीयो के ठिकानों को नसता नाबुध कर दिया, वायु सेना के इस अदम्य साहस का परिचय नया नहीं है. भारत को जब भी जरूरत पड़ी है भारतीय वायु सेना ने अपने दम खम से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए हैं. भारतीय सेना ने आजादी के ठीक बाद ही 1948 में पाकिस्तान से युद्ध लड़ा था. इसके बाद 1965, 1971, सियाचिन और फिर कारगिल में पाकिस्तान को जंग के मैदान में धूल चटाई थी. इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. आतंकवाद को शह देने की बात हो या फिर चोरी छुपे परमाणु हथियार जुटने की रणनीति, पाकिस्तान अब भी हमारे लिए खतरा है. लेकिन आज भारतीय सेना की ताकत ऐसी है कि वो किसी वक्त पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दे सकता है. भारतीय सेना की तैयारी ऐसी है कि दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देगी.
आतंकीयो पर लगातार बम ब्लास्ट किए गए, इसमें लगभग 300 आतंकी ढेर हो गए . हमारे वायु सेना ने ये बता दिया कि हम हमेंशा तैयार रहते, हमसे जो तकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा, आज पूरे देश में खुशी की लहर है, ये कोई होली या दिवाली से कम नहीं है ...!!!!!
" जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम "
Comments
Post a Comment