रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है ना चाहते हुए भी प्यार होता है क्यू देखते है हम वो सपने जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है
2. प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है,
मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है,
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है
3. "समझ" ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है..बहुत से लोग आपको जानते तो हैं, परंतु उनमे से कुछ ही लोग आपको समझते..
4. जिस शख्स को अपने पद के बारे में लोगों को खुद बताना पड़े की मै क्या हूं??
यकीन मानिए वो
शक्स बड़ा नहीं हो सकता.....
5. आज भी जमाना इसी बात से खलता है ।
कि ये आदमी इतनी ठोकर खाकर भी सीधा कैसे चलता है ।।।
6. कोशिश न कर ए दोस्तो सबको "खुश" करने की, कुछ लोगों की "नाराज़गी" भी जरूरी है,
चर्चा में बने रहने के लिए...।।
7. मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह....!!!!!
Comments
Post a Comment