*✎..... जीवन*
*एक रेल गाड़ी है। ,*
*जो हमेशा चलती रहती है,*
*लोग आते हैं, जाते हैं।*
*जिस भी स्टेशन पर रुकती है*
*कुछ नए लोग चढ़ते हैं*
*और कुछ पुराने उतर जाते हैं*
*कुछ आपको अच्छे लगते हैं कुछ बुरे।*
*कुछ थोड़ा साथ देते हैं तो कुछ अधिक।*
*जहाँ तक संभव हो सबसे*
*प्रेम का भाव बना कर रखें।*
*परन्तु ध्यान रखें कि कोई भी*
*इस यात्रा में अन्त तक साथ नहीं देता।*
*इसलिए किसी से भी इतना मोह न करें*
*कि जब उसका स्टेशन आये*
*तो आप दुखी हों।*
*एक रेल गाड़ी है। ,*
*जो हमेशा चलती रहती है,*
*लोग आते हैं, जाते हैं।*
*जिस भी स्टेशन पर रुकती है*
*कुछ नए लोग चढ़ते हैं*
*और कुछ पुराने उतर जाते हैं*
*कुछ आपको अच्छे लगते हैं कुछ बुरे।*
*कुछ थोड़ा साथ देते हैं तो कुछ अधिक।*
*जहाँ तक संभव हो सबसे*
*प्रेम का भाव बना कर रखें।*
*परन्तु ध्यान रखें कि कोई भी*
*इस यात्रा में अन्त तक साथ नहीं देता।*
*इसलिए किसी से भी इतना मोह न करें*
*कि जब उसका स्टेशन आये*
*तो आप दुखी हों।*
Comments
Post a Comment