Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

इन्टरनेट की दुनिया

इन्टरनेट की दुनिया------- आज के आधुनिक समय में इंटरनेट मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञान वर्धक बना दिया है। हम इंटरनेट और टेकनटेक्नो की वजह से ही देश और दुनिया से एक दुसरे से इतना दूर होते भी जुड़ पा रहे हैं। । आज हम इसका प्रयोग शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, हर जगह कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन, अमेरिका, ब्राजील, भारत देश में लोग ज्यादा इंटरनेट यूज करते।।    हम सभी बिना  इन्टरनेट के एक दिन-एक पल भी रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते, हम इस पर या कहे तो ये हम पर इतना हावी हो गया है कि इसके बिना हम कुछ कर नहीं पाते, और अब इस समय पर तो सोच भी नहीं पाते,, हर छोटी-बड़ी काम पड़े तो हम इसे ही याद करते। आज के इस वक्त में हम अपना दिमाग लगाना लगभग छोर ही चुके हैं। अब तो हमें अपने आप पर भी विश्वास नहीं होता , हमे ये लगता शायद मुझसे गलती हो सकती पर इससे नहीं,  हमअपना विश्वास खो दिया है, अपना दिमाग लगाना छोड़ दिया हम बस इस पर आश्रित हो गये है. इससे हमारी सोचने समझने की शक्ति कम होती जा रही और हम एक काल्पनिक दुनिया की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं।  हमे किसी से कोई म...

फनी

पिता_पुत्र_____ एक बार एक पिता अपने #पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र। इतना साफ़ #कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था। #प्रिये पिता जी, मैं घर #छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं *दिव्या* (वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था ! लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे। आपको और मम्मी को..  *दिव्या* पसंद नहीं, क्यूंकि.. *वो शराब पीती है।* लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी *जमानत* करनी थी वो कल रात कुछ दोस्तों के साथ.. *चरस* पीती पकड़ी गयी थी और.. सबसे पहले उसने मुझे ही फ़ोन किया। क्या ये.. प्यार नहीं?  उसको *सास ससुर* पसंद नहीं ! वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है , इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है ~ *हम अलग रहे।* रही बात मेरी नौकरी की , तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने.. कर लिया है...

मां तो मां ही होती

  "मां तो मां ही होती________ बेटा घर में घुसते ही बोला, "मम्मी कुछ खाने को दे दो यार बहुत भूख लगी है। यह सुनते ही मैंने कहा, "बोला था ना ले जा कुछ कॉलेज, सब्जी तो बना ही रखी थी।" बेटा बोला, "यार मम्मी अपना ज्ञान ना अपने पास रखा करो। अभी जो कहा है वो कर दो बस और हाँ, रात में ढंग का खाना बनाना . पहले ही मेरा दिन अच्छा नहीं गया है।" कमरे में गई तो उसकी आंख लग गई थी। मैंने जाकर उसको जगा दिया कि कुछ खा कर सो जाए। चीख कर वो मेरे ऊपर आया कि जब आँख लग गई थी तो उठाया क्यों तुमने? मैंने कहा तूने ही तो कुछ बनाने को कहा था। वो बोला, "मम्मी एक तो कॉलेज में टेंशन ऊपर से तुम यह अजीब से काम करती हो। दिमाग लगा लिया करो कभी तो.!" तभी घंटी बजी तो बेटी भी आ गई थी। मैंने प्यार से पूछा, "आ गई मेरी बेटी कैसा था दिन?" बैग पटक कर बोली, "मम्मी आज पेपर अच्छा नहीं हुआ।" मैंने कहा," कोई बात नहीं, अगली बार कर लेना।" मेरी बेटी चीख कर बोली, "अगली बार क्या रिजल्ट तो अभी खराब हुआ ना। मम्मी यार तुम जाओ यहाँ से। तुमको कुछ नहीं पता...

आदमी की औकात

आदमी की औकात______ एक माचिस की तिल्ली, एक घी का लोटा, लकड़ियों के ढेर पे, कुछ घण्टे में राख..... बस इतनी-सी है *आदमी की औकात !!!!* एक बूढ़ा बाप शाम को मर गया , अपनी सारी ज़िन्दगी , परिवार के नाम कर गया, कहीं रोने की सुगबुगाहट , तो कहीं फुसफुसाहट , ....अरे जल्दी ले जाओ कौन रखेगा सारी रात... बस इतनी-सी है *आदमी की औकात!!!!* मरने के बाद नीचे देखा , नज़ारे नज़र आ रहे थे, मेरी मौत पे ..... कुछ लोग ज़बरदस्त, तो कुछ ज़बरदस्ती रो रहे थे। नहीं रहा.. ........चला गया.......... चार दिन करेंगे बात......... बस इतनी-सी है *आदमी की औकात!!!!!* बेटा अच्छी तस्वीर बनवायेगा, सामने अगरबत्ती जलायेगा , खुश्बुदार फूलों की माला होगी ...... अखबार में अश्रुपूरित श्रद्धांजली होगी......... बाद में उस तस्वीर पे , जाले भी कौन करेगा साफ़... बस इतनी-सी है *आदमी की औकात !!!!!!* जिन्दगी भर, मेरा- मेरा- मेरा किया.... अपने लिए कम , अपनों के लिए ज्यादा जीया ... कोई न देगा साथ...जायेगा खाली हाथ.... क्या तिनका ले जाने की भी है हमारी औकात ??? *ये है हमारी औकात* फिर घमंड कैसा.........!!!!!!!!!!

फूटा घड़ा

बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में एक किसान रहता था वह बहुत मेहनती था . वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने के लिए गांव से बाहर जाया  करता था . इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था , जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था . उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था , और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था . ऐसा दो सालों से चल रहा था . वो रोज सुबह पानी लाने जाया करता था,  एक घड़ा फुटे होने के कारण पानी गिर जाया करता था, सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है , वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है . फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा , “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”  किसान  “क्यों ? “ , किसान ने पूछा , “ तुम कि...

प्रतिबद्धता

  "प्रतिबद्धता""___________        अगर आप मानते हैं कि आप सही हैं, लेकिन फिर भी लोग आपकी आलोचना करते हैं, आपको चोट लगती है, आप  उन पर चिल्लाओ मत , परेशान मत हो . बस इतना याद रखना " हर खेल में, सिर्फ दर्शक ही शोर करता है, खिलाडी नहीं." खिलाड़ी बनो । अपने आप में विश्वास. और सबसे अच्छा करो......!!!!!

प्रभु की इच्छा

एक राजा ने गुलाब खरीदा । उसका नाम पुछने पर वह बोला - आप जिस नाम से पुकारेगे , वही मेरा नाम होगा । राजा ने पूछा - तू क्या खाएगा, क्या पहनेगा ? " उसने कहा_ "जो आप खिला दें और जो आप पहनने को दें ‌। "राजा ने पुछा _ "तू काम क्या करेगा ?  उसने कहा- जो आप कराएं । "  राजा ने पूछा _ तू क्या चाहता हैं ? वह बोला _ गुलाम की कोई चाहत  नहीं होती , जो आपकी चाह है वहीं में थी चाह है,  " राजा उसे हद्बय से लगा लिया और बोला मैं तुझे अपना गुरु मानता हूं , क्यों की तूने मुझे बता दिया कि परमात्मा के सेवक को कैसा होना चाहिए? उसे भी अपनी चाह मिटाकर प्रभु की इच्छानुसार कार्य करना चाहिए.....!!!!!

मां की रोटी

मां की रोटी ______ " तेरी वो रोटी आज भी याद आती है माँ, जो हर रोज स्कूल जाते जाते ।                            तुम हमेशा कहती थी, रास्ते में जाते जाते खा लेना बेटा ।। ये जो तेरी रोटी का स्वाद मां आज भी याद है कहा मिलता अब ये सवाद आज के बर्गर पिज्जा मे कहा, आखिर मां तो मां ही होती है...

भाई बहन का प्यार

भाई बहन का प्यार_____           "बहन..राजू अपनी छोटी बहन देवी को लेने स्टेशन गया और उसके जाते ही निशा का बड़बड़ाना शुरू हो गया। एक तो वैसे ही अभी पीहू और अमन के स्कूल का नया सेशन शुरू हुआ है उनकी किताबों का ,ड्रेस का,स्कूल की फीस, ऊपर से मां पिताजी की दवाइयां........ समझ नहीं आता इस समय देवी को आने की क्या जरूरत है ....... कहती है भाई, मां, पापा से मिलने का मन कर रहा है अरे आज तक कुछ किया है कभी मां पिताजी के लिए .. सारी जिम्मेदारी उठाने का क्या हमारा ही फर्ज है क्या उनके मां बाप नहीं ..ओर अब आयेगी तो उन्हें भी देने के लिए कम से कम एक सूट तो चाहिए ही मैंने कब से अपने लिए सूट नहीं खरीदा , खरीदना तो दूर सोचती भी नहीं थक गई हूं सबकी जिम्मेदारियों को निभाते निभाते .......निशा के स्वभाव को राजू अच्छी तरह वाकिफ था वह यह भी जानता है कि उसके किसी भी रिश्तेदार के आने की सुनते ही निशा के माथे में बल पड़ जाते हैं घर में कोई भी आए राजू की कोशिश रहती कि कोई ऐसी बात न हो कि जिससे आने वाले का अपमान हो बहन देवी के सामने भी निशा ने जो बनाया सबने चुपचाप खा लिया हालांकि म...

बातें

  रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है ना चाहते हुए भी प्यार होता है क्यू देखते है हम वो सपने जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है 2.   प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है, मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है, वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना, हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है 3.   "समझ" ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है..बहुत से लोग आपको जानते तो हैं, परंतु उनमे से कुछ ही लोग आपको समझते.. 4.     जिस शख्स को अपने पद के बारे में लोगों को खुद बताना               पड़े की मै क्या हूं??                           यकीन मानिए वो                                           शक्स बड़ा नहीं हो सकता..... 5.    आज भी जमाना इसी बात से खलता है । कि ये आदमी इतनी ठोकर खाकर भी सीधा कैसे चलता है ।।। 6.  ...

एक पल की खुशी

       "एक पल की खुशी " ------ जब एक इंसान एक ही पल मे सारी जिन्दगी जी लेता हे ना के वो इतना खुश हो जाता हे की हस्ते हस्ते मौत को भी गले लगा लेता हे .....और लोग कहते हैं,  पागल हैं। जब इंसान किसी और की ख़ुशी के लिया हसता है  ना तो हसी जाने के बाद भी सारी ज़िन्दगी हसता ही  हैं , और लोग कहते हे पागल हे जब कोई इंसान एक पल मे dil को छू जाता हे ना uske छूने का एहसास आखरी सास तक नही जाता ...... जब एक बार किसी से प्यार हो जाता हे ना तो उस प्यार को दूर जाने के बाद भी उस प्यार का एहसास साथ ही रहता हे मे नही जानता की मेरा प्यार कहा हे ... पर uske प्यार का एहसास हर पल मेरे पास रहता हे .. तो कया हुआ मेरे प्यार ने ही mera dil तोड़ दिया मेरे प्यार ने ही मुझे छोड़ दिया पर dil तो उसका भी टूटा hoga ना उसका दर्द महसुस करता हु तो .... आखों मे आशू आ जाते हे मेरे .... लेकिन आज तो वो भी रोई होगी ना ,    नफरत से ही सही पर याद तो करती होगी ... " वो जो कहते हे नफरत करते हे हमसे apne dil मे छूपlये रखते हे ... मोहोहब्बत करते हे हम उनसे ...मेने भी किसी...

प्यार ***

" पति-पत्नी का प्यार "____ त्नी को शादी के कुछ साल बाद ख्याल आया, कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो पति कैसा महसूस करेगा। ये विचार उसने कागज पर लिखा , ” अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती, मै उब गयी हूँ तुम्हारे साथ से, मैं घर छोड़ के जा रही हूँ हमेशा के लिए।” उस कागज को उसने टेबल पर रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिक्रिया देखने के लिए बेड के नीचे छुप गयी। पति आया और उसने टेबल पर रखा कागज पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने उस कागज पर कुछ लिखा। फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा, गीत गाने लगा, डांस करने लगा और कपड़े बदलने लगा। फिर उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा ” आज मै मुक्त हो गया ” शायद मेरी मूर्ख पत्नी को समझ आ गया कि वो मेरे लायक ही नहीं थी, इसलिए आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी, इसलिए अब मै आजाद हूँ, तुमसे मिलने के लिए, मैं आ रहा हूँ कपडे बदल कर तुम्हारे पास, तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में अभी आ जाओ पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के नीचे से निकली और कांपते हाथों से कागज पर ...

Air strike ***

  #air_strike____ 14 फरवरी को  पुलवामा में हुएं आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, उस दिन से पुरे देश में एक अलग ही गुस्सा था ,सारे लोग बदला की मांग कर रहे थे, और आज हमारे वायु सेना  ने ये बदला ले ही लिया, और Pok में सिथत आतंकीयो के ठिकानों को नसता नाबुध कर दिया,  वायु सेना के इस अदम्य साहस का परिचय नया नहीं है. भारत को जब भी जरूरत पड़ी है भारतीय वायु सेना ने अपने दम खम से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए हैं. भारतीय सेना ने आजादी के ठीक बाद ही 1948 में पाकिस्तान से युद्ध लड़ा था. इसके बाद 1965, 1971, सियाचिन और फिर कारगिल में पाकिस्तान को जंग के मैदान में धूल चटाई थी. इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. आतंकवाद को शह देने की बात हो या फिर चोरी छुपे परमाणु हथियार जुटने की रणनीति, पाकिस्तान अब भी हमारे लिए खतरा है. लेकिन आज भारतीय सेना की ताकत ऐसी है कि वो किसी वक्त पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दे सकता है. भारतीय सेना की तैयारी ऐसी है कि दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देगी. आतंकीयो पर लगातार बम ब्लास्ट किए गए, इसमें लगभग 300 आतंकी ढ...

सर्जिकल स्ट्राइक 2.0

भारतीय सेना द्वारा किया गया सजिकल २.०_____ आज 26/02/019 के सुबह 3.30बजे भारतीय सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने सोमवार को पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. एयरफोर्स ने आतंकियों के ठिकानों को निशाने बनाते हुए भारी बमबारी की. सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना के 12 ‘मिराज 2000’ विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा विस्फोटक गिराया. एयरफोर्स की तरफ से तड़के 3.30 बजे यह बमबारी की गई. भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है. वायु सेना का यह विमान कारगिल युद्ध में भी एक अहम भूमिका निभाई है, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर ने पुष्टि की -   भारतीय सेना द्वारा पुलवामा हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स की तरफ से की गई इस कार्रवाई की पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. ह...

जज़्बा

ये है श्याम बाबू है l ये यूपी पुलिस मे कांस्टेबल हैं l अपने साहेब डिप्टी sp के लिए चाय लाने जा रहे थे उसी बीच यूपी पीसीएस का रिज़ल्ट आ गया l मोबाईल पर चेक किये l चाय लेकर डिप्टी SP साहब के पास पहुँचे l डिप्टी SP साहब की टेबल पर चाय रख कर बताये - 'साहब मैं SDM हो गया हूँ l रिज़ल्ट आ गया है l' डिप्टी SP साहब तुरन्त खड़े हो गए l सेल्यूट किये l मेज से चाय उठाये और इन्हें पिलाने लगे l ये अपने मेहनत के बल पर जैसा किए , इनका लक्ष्य कोई आसान नहीं था, फिर भी ये अपने लक्ष्य पर डटे रहे ,और अन्ततः ईनका परिणाम भी अच्छा आया, कोइ आसान काम नहीं था इनके लिए जाब के साथ साथ पढ़ाई करना, फिर भी इन्होंने कर दिखाया...             ऐसे संघर्षशील व्यक्ति को मेरा भी सलाम ...!!!!!

Kal ka suraj

Suraj ki kirno se bhut kuch sikhne ko milta hmme sbbse phlle ye hmme ye sikhati ki khud jalte hue bhi ye Pura sansar me oojala phailatii hai . Har din ki starting issi se hoti ye har din logo me ek naya josh paida karta hai, kuch karne ko kuch kar gujarne ko.har din logo ek naya savera ek naya soch rakhte hai, ki kal ka savera mere liye khash hoga, kal sayad kuch achaa hoo.issi ummid me log har roj ek naye savere ka intezar karte ye sochte hue ki aaj kuch alag hoga . Din ki starting issi se hoti urr ending bhi din bhar log kuch karte ya phir ye sochte rhtee ki kl kuch alag krunga, kal kuch new krunga prr kambaqt ye kl kbhi kissi ke liye hota hi nhi, roj nyee nyee vade karte kasme khate kll se ye krunga bo krunga pr kuch nhi hota..bs ek ummid pe lgge rhtee kl kuch achaa hogaaa...ye suraj bhi naa.....logo ki ummid badatee bss kal ki Suraj....!!!!!

"Vaqt Vaqt ki Baat ***

Kuch yade aise hai jo bhulkar bhi na bhula pate . Ek time tha jb choti choti bato pr hm lara karte the urr aaj har ek choti baat karne ko dill trashh jata, ek vaqt tha jb bAate jyada ur time kmm rheta tha ur aaj ek vaqt hai jbb time hi time hai pr baate koi nhi .kbhi baat na karne ka bahane dhundhe jaate the ur aaj baat karne ko. Kabhi Kabhi baat khatm karne ka mauka dhundha karte the ur aaj baat start karne ka. kuch ansuni ankhii baate aaj tk mere under hai jo kbhi naa khee skaa..sb time time ka khel hai har ek ka time aata bss jb kissi ko bo time milta to bo uss time ka kadrr nhi kartaa, phir baad me sochta rhetaa khash mai aisa karta ye karta, aisa karta vaisa karta ye nhi karta to aisa nhi hota. Pr jo hona hota hai bo to ek din hoga hi sb vaqt vaqt ki baat hai. aaj tera hai kall mera bhi ayega. Kuch galtiya aisi bhi hoti jo time rhete sudhar le to achaa rheta nhi kaphi khel bigar jaata hai. Time ke sath sath adami ka values bhi bdhh jata hai..sb vaqt vaqt ki baat hai. Ye vaqt ...

Best YouTube creator award (Amit Bandana ) ***

 Amit Bandana desh ke sabse popular youtuber ki list me shamil ho chuke hai. Unhone apne talent ki vjhh se number 1 bann chukee hai. Aaj unke youtube channel pr lgbhag 1 carore se bhi jyada subscriber hai. YouTube ki vjh se Bandana kaphi km time me carorepati bann gye . Isii ke chalte amit badana ko "DADA SHEB  PHALKE samman smaroh me YouTube creator of the year award diya gya. Inki bhut sari video popular huee . Inhee ye sb inki tilent ur hard work ki vjh se mila.inki school life, Bhai_bhan ki school lofe video kaphi famous huee. Inka janam Bulandsher me 7 September 1994 ko hua. Pdhai karne ke baad ye YouTube video banana start kiye ur aaj ye ek famous youtuber ban chuke hai.....

" फौजी ***

     "  जय हिन्द जय भारत " मेजर:- सुनो तुम्हे डर नहीं लगता ? पत्नी:- किस बात का ? मेजर:- मैं फौजी हूँ, कभी न लौटा तो ? बार्डर पर कभी गोली, कभी बम। पत्नी:- झल्लाकर! सुनिए, मैं शान से कहूँगी मोहल्ले में कि "मेरी इस सफेद चुनरी ने तुम सब के लाल दुपट्टों को रंग बांटा है।" मेजर:- तू फौजी की पक्की फौजन है, गले लग जा इसी बात पर। पत्नी:- हटिए, मौका चाहिए आपको तो . # तुमको_मुबारक़_ज़माने_की_खुशियां # मिटना_है_मुझको_मिटा_जा_रहा_हूँ ।            आत्मा ही नहीं दिल भी रोता है जब सरहद पर कोई शहीद होता है शहादत को शत शत नमन😥😓🙏🇮🇳 #Pulwama #Pulwamaattack . # श्रद्धांजलि_🙏🙏🙏🙏🙏   जय हिन्द जय भारत                            वन्दे मातरम् ...!!!!!

"फोन " भी ना "____!!!!!

"फोन " भी ना "____!!!!! यार ये फोन भी ना .....         मां को भी चैन नहीं है...घड़ी-घड़ी फोन खटका देती है आज मीटिंग में चार बार फोन आया, ये भी नहीं समझती... अगर कोई फोन नहीं उठा रहा तो कोई कारण होगा, दसियों काम होते हैं करने को... टाई खोलते हुए अभिषेक ने कहा तुमने कॉल बैक नहीं किया तो उन्होंने मुझे कॉल किया था दिन मे.... हाल चाल पूछ रही थी... रोशनी ने कहा लो ...ये देखो फिर आ गया फोन... चाय का कप पकड़ाते हुए रोशनी ने कहा... ....बजने दो यार... तुमसे बात तो हो गई ना उनकी...इनको तो लत लगी है फोन की घंटी बजाने की..." टीवी ऑन करते अभिषेक बोला "यार उठा लो फोन...मां हैं तुम्हारी फिक्र हो रही होगी..., या मन कर रहा होगा तुमसे बात करने को.. वैसे भी पापा के जाने के बाद अकेलापन लगता होगा उन्हें... "चैन लेने दो यार अब तुम मुझे... कर लूँगा फोन कभी, उन्हें तो फुर्सत ही फुर्सत है ... "कभी क्यों... अभी क्यों नहीं..., ना जाने कब वो इन साँसों से फुरसत पा जाए वो... और मां नाम का नंबर मोबाइल पर बजना बंद हो जाए मेरी तरह.....मे ये गलती...

जिंदगी

अधिकतर जिंदगी हमारे हिसाब से नहीं चलती है | बाधाएं कदम – कदम पर रास्ता रोके बैठी होती है | कभी कभी तो ऐसा लगता है कि सब कुछ थम सा गया है और सूझता ही नहीं कि क्या करें ? हम इतना खुद को हारा हुआ महसूस करते है कि लगता है जिंदगी ही खत्म हो गई | नाकामयाब होने के बाद अपना मुँह छुपा लेना, गुमनामी की चादर ओठ लेना, लोगों से भागना, कतराना, नजरें चुराना कुछ ऐसे ही कदम है जो आप तौर पर लोग उठाते है | ऐसा करने के वजाय हार मिलने की स्थिति में आपका मन रोने का करें तो रो लें, चिल्लाने का मन करें तो चिल्ला लें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि रो लिए तो सब सही हो गया | इसके बाद आप खुद को सम्भालें और फिर से शुरुआत करें लेकिन शुरुआत जरुर करें क्योंकि शुरुआत करना ही आपकी मंजिल की ओर बढ़ने वाला पहला कदम है | बीते कल में जाकर आप एक नई शुरुआत नहीं कर सकते है पर आज एक कदम बढाकर आप एक शानदार अंजाम तक जरुर पहुंच सकते है | अपने सपनों और इच्छाओं के रास्तें में आने वाली चुनौतियों के आगे न झुके क्योंकि अगर झुक गए तो आपके सपने और इच्छाएँ दम तोड़ देंगी | बस हार न माने | छोड़ना शब्द अपनी डिकशनरी से ही निकाल दें | इसे किस...

" माँ "

प्रेरणादायक कहानी वो कहते है न माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण है दुनिया में हम चाहे कितने भी रिश्ते से क्यू न बधे हुए है लेकिन माँ के बिना हमारा जीवन अधुरा होता है हर रिश्ते को आप से कुछ पाने की आस रहता है लेकिन माँ का पुत्र के बीच एक ऐसा रिश्ता है जो एक माँ अपने अपने संतान को जीवनपर्यन्त सिर्फ देना जानती है माँ भूखी सो सकती है लेकिन कभी भी अपने संतान को भूखे पेट सोना सपने में भी नही देखना चाहती है माँ तो हर वक्त अपने संतान के कल्याण की बात सोचती है की किस प्रकार उसकी संतान आगे बढे और जग में नाम करे एक व्यक्ति जो की अपने जीवन में काफी सफल हो चूका था और एक दिन अपनी माँ के पास गया और बोला “माँ आज कुछ भी मेरे पास है मै जिस सफलता के बुलंदियों को पा चूका हु वो सब आपके प्यार और ममता की ही देन है इसलिए माँ मै चाहता हु आपने जो प्यार दिया है मै उसका ऋण चुकता करना चाहता हु” यह सुनकर माँ आश्चर्यचकित हो गयी और बोली “नही बेटा मुझे अपनी ममता और प्यार के बदले कुछ भी नही चाहिए ये तो मेरा फर्ज था जो की मै अपनी संतान के लिए किया” लेकिन वह व्यक्ति बार बार जिद करने लगा नही माँ मै आपके प्यार और म...

" बचपन """

बचपन के क्रिकेट के रूल😂😂 आठ ईंटो की विकेट होगी😁 पहली बोल try बोल होगी😅 जो boundary से बहार बोल फेंकेगा,वो खुद उठा के लाएगा 😁 दीवार को सीधी लगी तो छ्क्का 😋बहार गई तो out आखिरी batsman अकेला बेटिंग कर सकता है 😂 जो बीच में गेम छोडेगा,उसको कल नहीं खिलाएगे 😝 छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करंगे, उनकी बेटिंग last में aayagi 😆😆 जब अन्धेरा हो जाएगा तो बोल स्लो फेन्की जाएगी😄 तीन बोल लगातर वायीड तो ओवर cancel 😂 लगातर तीन बोल खाली गई तो Batesman रिटायर🤣 Match के दौरान यदि घर से बुलावा आता है तो बेटिंग नही कटेगी ,अगले दिन देनी पड़ेगी 😂out होने पर अम्पायर को माँ की कसम खानी पड़ेगी😁 Out होने वाला कहेगा की खा तू माँ की कसम कि मैं out हूँ ।🤣🤣😂😝😝😂😂🤣 अब तुमको बचपन की कसम...

" कुछ यादें***

1. जीना चाहता हूँ पर जिंदगी रास नहीं आती मारना चाहता हूँ पर मौत पास नहीं आती अजीब लोग हैं इस दुनिया में कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती...!!! 2. मैंने महसूस किया है दिल टूटने का वो दर्द, जो रह रह कर दिल में किसी सूई जैसा चुभता है। कोई है जिसने इस तरह के दर्द को महसूस किया हो...!!! 3. प्यार क्या है,अमर समझो तो ये भगवान है, इससे खेलो तो ये एक खेल है, अगर साँसों में हो तो शवास है, और दिल मे हो तो विशवास है, अगर निभाओं  तो पूरी जिन्दगी  है, और बना लो तो ये पूरा संसार है,...!!! 4. "कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा, ना जाने कौन दोस्त कहाँ होगा... फिर मिलना हुआ तो मिलेगे यादों में, जैसे सूखे हुए गुलाब मिले किताबों में."...!!!

" जीवन "*

*✎..... जीवन* *एक रेल गाड़ी है। ,* *जो हमेशा चलती रहती है,* *लोग आते हैं, जाते हैं।* *जिस भी स्टेशन पर रुकती है* *कुछ नए लोग चढ़ते हैं* *और कुछ पुराने उतर जाते हैं* *कुछ आपको अच्छे लगते हैं कुछ बुरे।* *कुछ थोड़ा साथ देते हैं तो कुछ अधिक।* *जहाँ तक संभव हो सबसे* *प्रेम का भाव बना कर रखें।* *परन्तु ध्यान रखें कि कोई भी* *इस यात्रा में अन्त तक साथ नहीं देता।* *इसलिए किसी से भी इतना मोह न करें* *कि जब उसका स्टेशन आये* *तो आप दुखी हों।*

Litti chokha favourite dish in Bihar

Litti and chokha is the one of the favourite dish in Bihar. Litti and Chokha both were roasted in cow dung cakes. Over the years, it has evolved with people adding new flavors to the cuisine and inventing their own renditions." It is also believed that Litti was first cooked in the Magadh kingdom before becoming popular in Bihar. and its very tasty and one of the favourite dish...!!!!!

Vande Bharat express

Vande Bharat express is one of the highest speed train in India. It provides a luxuries and smooth journey. And many more features added in this train. T18 train is departure from new Delhi to Varanasi..
तेरे हर दुख को अपना बना लु ... तेरे हर गम को दिल से लगा लु ... मुझे करनी नही आती चोरी वरना ... मे तेरे ऑखो से हर ऑसु चुरा लु ...१