भारतीय सेना द्वारा किया गया सजिकल २.०_____
आज 26/02/019 के सुबह 3.30बजे भारतीय सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने सोमवार को पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. एयरफोर्स ने आतंकियों के ठिकानों को निशाने बनाते हुए भारी बमबारी की. सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना के 12 ‘मिराज 2000’ विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा विस्फोटक गिराया. एयरफोर्स की तरफ से तड़के 3.30 बजे यह बमबारी की गई. भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है. वायु सेना का यह विमान कारगिल युद्ध में भी एक अहम भूमिका निभाई है,
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर ने पुष्टि की -
भारतीय सेना द्वारा पुलवामा हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स की तरफ से की गई इस कार्रवाई की पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए.’ भारतीय वायु सेना ने ‘मिराज 2000’ से कार्रवाई की और अपना दम दिखाया,
ये पुलवामा मे हुए शहीद जवानों को एक सचची श्रद्धांजलि है, जब आतंकी चैन की नींद सो रहे थे तब हमारे वायु सेना के जवान उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया ....
मैं भारतीय वायु सेना के उन पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है।
# "salute to our indian airforce"
# " Bharat Mata ki jay"
#" jay hind jay Bharat " ...!!!!!
Jai hind
ReplyDelete